बरेली : सिरौली मे हुऐ उपद्रव के मामले मे एसएसपी से मिले भीम आर्मी पदाधिकारी

सिरौली में दो दिन पहले भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर बवाल हो गया। जिसको लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बगैर अनुमति के प्रतिमा लगाने पर उसको हटवा दिया था। इस मामले में उपद्रव करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
उस मामले में बुधवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया को बताया पुलिस द्वारा बताया गया है कि कस्बे वालों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को बिना परमीशन के स्थापित किया गया, पुलिस पर जान से मारने की नियत से पथराव किया गया जो कि निराधार है क्योंकि पुलिस की एफआईआर में किसी भी स्वतन्त्र गवाह का नाम का उल्लेख नहीं किया गया है और किसी प्रकार से किसी पुलिस कर्मी का चुटल होना नहीं बताया गया है। इस मामले में उन्होंने मुकदमा में निष्पक्ष जाँच कराई जाने की मांग की साथ ही मुकदमा में दर्शाये गये नाम बिना जाँच पडताल के लिखे गये हैं जिनसे उनका भविष्य खराब हो सकता है जाँच कर सही व्यक्तियों के नाम लिखे जाए।