आंवला/बरेली-::-तहसील आंवला के ग्राम नटिया खेड़ा में मूर्ति स्थापना की गई , जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु और गांव वाले उपस्थित रहे । स्थापना के दौरान सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई और ट्रैक्टर ट्रालीओं के साथ 5 गांवों में बारात निकाली गई । गांव नटियाखेडा में जितेंद्र प्रधान के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्रालीओ पर झांकियों की प्रस्तुति की गई जिसमें शंकर गौरा पार्वती आदि भगवान की झांकिया बनाई गई और गांव में स्थित एक मंदिर पर शंकर और पार्वती की मूर्ति का स्थापना की गयी इस दौरान हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गांव के आसपास के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया और सहयोग भी दिया मूर्ति स्थापना के दौरान आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश वहां पर पहुंचे और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और मूर्ति स्थापना में सहयोग दिया । मुंशीलाल ,चंद्रपाल, यादराम ,अमरपाल, नत्थू लाल ,ओम प्रकाश, लड्डू लाल आदि लोगों ने मूर्ति स्थापना के दौरान सहयोग दिया ।