बरेली – बरेली के भोजीपुरा के धौराटांडा में एक युवक बच्चे की आईडी लेकर वोट डालने पहुंचा। वहीं युवक चेकिंग के दौरान आधार कार्ड छोड़कर भाग गया। वहीं, पर्ची वाली लिस्ट में नाम नही होने पर कई महिलाएं वंचित रह गईं। वहीं पिंक बूथ केवल नाम का, वहां कोई सुविधा नहीं दिखी। इस दौरान पहली बार वोट डालने पहुंचे युवा उत्साहित दिखे।
वोट डालने के बाद कहा कि हमें वोट डालकर अच्छा लगा। हम लोग भी लोकतंत्र का हिस्सा बनकर मुख्यधारा में शामिल हो गए। हमने वोट देकर अपना फर्ज निभाया है। पहली बार वोट डालने पहुंचे सहबाज ने कहा कि 18 साल के युवाओं को अधिकार देकर सरकार चुनने का अधिकार दिया है। पहली बार वोट किया है। हमें वोट डालकर अच्छा लगा है। परवीन ने भी पहली बार वोट डाला। मतदान केंद्र से निकलते समय कहा कि हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है। मुझे वोट डालकर बेहद खुशी मिली है। युवा लक्ष्य गोयल ने भी पहली बार वोट डाला है।
मतदाताओं को लुभाते दिखे प्रत्याशी
मतदान केंद्रों के बाहर प्रत्याशी वा उनके समर्थक गुपचुप तरीके से मतदाताओं को लुभाते नजर आए। प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को याद दिलाते रहे। इसके अलावा प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को भी मतदान केंद्र के बाहर बिठाए रखा। वह प्रत्याशियों को उनके नाम वार्ड का ब्यौरा भी देते नजर आए। हालांकि यह सब पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते मतदान केंद्र से दूर ही चलता रहा।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा