आँवला – रामनगर ब्लॉक लोगों को विशेष तौर पर महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा ग्राम पंचायत किशनपुर गोटिया में एक जागरूकता शिविर एवं गर्भवती महिला की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं शामिल हुए इस मौके पर नेहरू व केंद्र के नेशनल यूथ वॉलिंटियर राहुल गौतम एवं अनुष्का वर्मा ने बताया कि देश से कुपोषण का खात्मा करने के लिए इन दिनों पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है इस 1 महीने के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि देश के सभी नागरिकों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके उन्होंने बताया कि आज भी देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं जिससे उनमें कई प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही हैं उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर कुपोषण को देश से खत्म करना चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि पोषण अभियान को घर-घर तक पहुंचाया जाए उन्होंने लोगों को विशेष तौर पर महिलाओं से कहा कि वह अपने बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों को सदा पोष्टिक आहार का सेवन कराएं इसके लिए विभिन्न प्रकार की दालों हरी सब्जियां दूध दही सोयाबीन इन सबजियों को आपने दैनिक भोजन में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना सिंह, स्नेह सिंह , राम सिहं , देवेंद्र सिंह , गीता सोनी , कुसुम लता , रंजना देवी , सीमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा