बरेली – गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा ले युवा – संगठन मंत्री उमाकांत

आज नगर आंवला के सरगम रिसोर्ट में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री आदरणीय उमाकांत जी भाई साहब का आगमन हुआ जिस पर सभी राष्ट्र रक्षकों ने संगठन मंत्री का जोश के साथ अभिनंदन किया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरीके से हमारे दोनों हिंदू प्रतापी राजा धर्म के लिए आजीवन संघर्ष किया लेकिन कभी भी मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की । हिंदू समाज के युवाओं को भी अपने गौरवशाली इतिहास से सीख कर आत्मनिर्भर बनना होगा व राष्ट्र की संपत्ति को अपनी संपत्ति मानकर राष्ट्र को और अधिक वैभवशाली बनाना होगा । उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हिंदू जागरण मंच की बैठक ग्रामीण अंचल में करें और वहां की माताओं बहनों व अन्य भाईयों के साथ लव जिहाद भूमि संरक्षण व राष्ट्र निर्माण के बारे में चर्चा करें कि हम लोग किस तरीके से राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका दे सकते हैं इस पर गांव-गांव जाकर चर्चा की जाए। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख सुनील कुमार सौभरि जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, जिला मंत्री गुलशन बहादुर, योगेश माहेश्वरी संयोजक , नगर अध्यक्ष आंवला रामवीर प्रजापति, तहसील संयोजक गोपाल सिंह गुड्डू फौजी ,नगर महामंत्री अवनेश शंखधार, नगर मंत्री राकेश सिंह, थाना संयोजक तुलसी हिंदू कोषाध्यक्ष राजू मित्तल ,अंकित गुप्ता, हरभगवान मिश्रा भूमि संरक्षण प्रमुख देवराज चंद्रा,योगेश सिंह, युवा वर्ग से अंकित मौर्य, सुभाष मौर्य, शिवम, विकास, विजय, पंकज मौर्य आदि अनेकों कार्यकर्ता रहे।z

रिपोर्टर परशुराम वर्मा