बरेली-योगी जी के लेखपाल हुए बेलगाम,आय मूल के नाम पर चांदी

प्रदेश में योगी सरकार के होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है इसी क्रम में विद्यालय खुलने वन में एडमिशन दिल्ली ने के दौरान छात्रों व अन्य विभिन्न कार्यों में लगने वाले आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्रों को लेकर जनता में खलबली मची हुई है इस दौरान अशिक्षित जनता के बीच लोगों से जिम्मेदार लेखपालों आदि द्वारा घूसखोरी चरम सीमा पर है
बरेली जिले के ग्राम पंचायत लंगूरा विकासखंड आलमपुर जाफराबाद तहसील आंवला के ग्राम प्रधान वीरेंद्र पुत्र साधू राम ने क्षेत्र के लेखपाल रिंकू राणा व उसके निलंबित पति सिपाही मोहित यादव कि भ्रष्टाचारी को लेकर जिला अधिकारी बरेली बा एसएसपी बरेली से शिकायत की है ग्राम प्रधान का उक्त लेखपाल पर सीधा सीधा आरोप है जिले की जनता में जो सरकारी सुविधाओं के पात्र हैं उनकी रिपोर्ट बा सरकारी योजनाओं में लगने वाले सत्यापित कागजातों में रिपोर्ट लगाने की एवज में धन उगाही कर रहे हैं
सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए जनता यह लोग ऑनलाइन जो प्रमाणित दस्तावेज बनवाने के एवज में लेखपालों के चक्कर लगा रहे हैं इसी के चलते लेखपाल अघोरी जनता से रिपोर्ट लगाने के नाम पर धन उगाही में व्यस्त हैं और रिपोर्ट के अवध में ली गई धनराशि के बावजूद भी बिना झोपड़पट्टी वाले गरीब जनता को अपात्र प्रमाण पत्र थमा दे रहे हैं इसी शिकायत को लेकर ग्राम प्रधान लंगू रा ने आज लिखित शिकायत ही प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी बरेली एसएसपी बरेली से न्याय की गुहार लगाई ।