स्टोरी। आँवला – एक पुरानी कहावत है कि कहे से कुम्हार गधे पर नही चढ़ता, ठीक इसी तरह आँवला तहसील क्षेत्र के गाँव ब्योधन खुर्द से होता हुआ एक बजरफुट से भरा ट्रक गुजर रहा था ,लेकिन मुख्य मार्ग पर कार्य होने के कारण,एक तालाब के किनारे पड़ी ग्रामनिधि की सीसी से ट्रक निकालने के लिए,मोड़ लिया पर यह क्या ज्यो ही ड्राइवर ने ट्रक को दिशा दी ट्रक थोड़ा आगे बढ़ने के बाद एक टूटी नाली और तालाब की नमी के कारण सीसी नीचें बैठती चली गई और देखते ही देखते ट्रक पलट गया, ट्रक लौटते वक्त कंडक्टर तो उतर गया लेकिन ड्राइवर खुद को न निकाल सका और ड्राइवर तालाब में गिर गया,ग्रामीणों ने तालाब में घुस कर ड्राइवर को बचाया,लेकिन ट्रक मालिक को लाखों रुपये की चपत तो अपनी मनमानी के कारण लगा दी। मगर एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा