आँवला – कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र बरेली के ब्लॉक रामनगर के नैशनल यूथ वॉलियंटर अध्यक्ष राहुल गौतम ने कहा कि सुद्रढ़ समाज और प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण एवं शिक्षित होना जरूरी है । यह विचार उन्होंनेग्राम पंचायत संग्रामपुर मे आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किये इस मौके पर श्री गौतम ने मातृशक्ति को प्रणाम करते हुये कहा की महिलाओं का स्थान सर्वोपरि होता है सुदृढ़ समाज और राष्ट्र के हित महिलाओं का सशक्तिकरण एवं शिक्षित होना आवश्यक है महिला, पुरुष के मध्य प्रतिद्वंद्विता स्थापित नहीं की जाए वरन सहयोगात्मक संबंध बढ़ाए जाएं। शिक्षित एवं संपन्न महिलाओं को चाहिए कि वे पिछड़ी महिलाओं के लिए जो भी कर सकती हैं करें। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की दशा सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है क्योंकि महिलाओं की समस्याएं महिलाएं ही भलीभांति समझती हैं ओर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे अवगत कराया जाये राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के द्वारा महिलाओं को सुरक्षा शिक्षा ओर रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है शिक्षित एवं संपन्न महिलाएं इस दिशा में विशेष योगदान दे रही हैं। निश्चित ही इस संदर्भ में पुरुषों को भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा।
तभी सामाजिक ढांचा और राष्ट्र भी सुदृढ़ बनेगा।कार्यक्रम मे प्रवेश माहेश्वरी रीना देवी आंगनबाड़ी शशी प्रभा किरन सक्सेना विनिता सोमवती मिधलेश मुन्नी देवी माया मंजू सुनीता धर्मश्री आदि महिलाएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा