बरेली : साइवर क्राइम की शिकार हुई बरेली की महिला

एक युवती आनलाइन शापिंग के दौरान साइबर ठगी का शिकार हो गई। उसे 854 रूपए का सामान 69,992 रुपये का पड़ा। ठगी का शिकार होने के बाद युवती को पता चला कि उसके खाते से रकम खातों में गई है। जिसके बाद उसने दोनों खातेधारकों के विरुद्ध इज्जतनगर पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

बरेली के इज्जतनगर में रहने वाली युवती प्रतिभा नाग आन लाइन शापिंग के लिए एक वेबवाइट पर विजिट कर रही थी। इसी दौरान उन्हें 854 रुपए का सामान पसंद आ गया। जिसको खरीदने के लिए उन्होंने आर्डर किया और पेमेंट कर दिया।पेमेंट करने के दौरान उनके खाते से 854 रुपए की रकम दो बार कट गई ।खाते से दो बार रकम कटने पर उन्होंने रकम वापसी के लिए आनलाइन फ्लैश हो रहे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दी। यह टोल फ्री नंबर साइबर ठगों से संबंधित था। जिस पर उन्होंने बताया कि उनके खाते से रकम दो बार कट गई है। जिस पर उसने खाते नंबर के बारे में जानकारी मांगी