बरेली – तीसरी लहर चीनोती देते हुए ग्राम पंचायत मझगवां में प्रधान द्वारा कराया गया दवाई का छिड़काव।

आँवला – ग्राम पंचायत मझगांव में रविवार को गांव की सभी गलियों की नालियों में ग्राम प्रधान बबली देवी द्वारा दवाई का छिड़काव कराया गया। उन्होंने बताया कि इस समय वायरल बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है इस समय डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है। इन सभी बीमारियों से बचने के लिए पूरे गांव की नालियों में दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत मझगवां में सफाई कर्मचारी के नियुक्त ना होने पर भी नियमित रूप से सफाई कराई जा रही है। ग्राम पंचायत मझगवां में अन्य विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं जिनमें सीसी रोड,बिजली के खंभों पर लाइट लगवाने व ग्राम पंचायत में हैंडपंप लगवाने व सही कराने का कार्य तेजी से चल रहा है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा