आँवला – भमौरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवचरा नई बस्ती नन्हे लाल पुत्र निजाम के घर पर मेहमान आ गए थे और उनको चाय बनाने के लिए गैस जलाई तो सिलेंडर से गैस लीकेज होने के कारण घर में जो पड़ी झोपड़ी थी उसमें आग लग गई आपको देखकर आसपास के लोग भागे आग बुझाने तब तक सब कुछ जल गया खाने के राशन और कपड़े जलकर राख हो गए नन्हे ने बताया कि मैं कुछ दिन बाद लड़की की शादी करने को था उसकी शादी में खर्च के लिए रुपए इखट्टे किए थे वह भी जल गए उसी झोपड़ी में भैंस बंधी थी और भैंस काफी तादात में जल चुकी है सूचना मिलते ही मौके पर प्रधान पहुंचे तो उन्होंने पुलिस व लेखपाल को सूचना दी तो कुछ देर बाद लेखपाल विशाल मोहन मिश्रा ने मौके पर जाकर घटना की ली जानकारी जली हुई सारी चाहिए नोट की और कहा कि मैं सरकार द्वारा अधिक से अधिक सहायता दिलवाने की कोशिश करूंगा यह परिवार भूमिहीन है और बड़ा ही गरीब है इनके घर पर जो भी जरूरतमंद चीजें थी सब जलकर राख हो गया इस मौके पर प्रधान अवध बिहारी गुप्ता एसआई विजय पाल सिंह और राजा हुसैन ने बताया कि परिवार आग से सुरक्षित हैं मगर भैंस बहुत जल गई है इसका इलाज लंबे समय तक चलेगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा