आँवला – तहसील आंवला में नगर पालिका परिषद आंवला के पूर्व चेयरमैन / समाजवादी पार्टी के नेता सैयद आबिद अली ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना ने सुपर सीट के दौरान करोड़ों का घोटाला किया है, जो कि टी एसी जांच में सिद्ध हो चुका है तथा मंडल आयुक्त द्वारा कार्यवाही हेतु लखनऊ को संबंधित फाइल भेजी जा चुकी है. किंतु अभी तक राजेश सक्सेना का प्रकरण लखनऊ में लंबित है . ऐसे में आज हमें जानकारी मिली शिव प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन सहगल जी आंवला आए हुए हैं, तो हमने उनसे मिलकर उक्त प्रकरण से संबंधित एक फाइल उन्हें सौंपी, तो उन्होंने कहा कि आज हम नगर पालिका व क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हुआ संचारी रोग से संबंधित निरीक्षण करने आंवला आए हैं. आप अपनी फाइल लेकर अतिशीघ्र हमसे बरेली में मिले. वहीं पूर्व चेयरमैन ने कहा हमारी शासन से मांग है कि उक्त प्रकरण में शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाए तथा अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना से वसूली करके जनता की रकम जनता के हित में लगाई जाए.
रिपोर्टर। – परशुराम वर्मा