बरेली-मधुमेह रोगियों को हम हमेशा रहते हैं गतिमान

बरेली -ब्यूरो रिपोर्टNand kishor maurya

अंग्रेजी नववर्ष आगमन का काउंट डाउन आरम्भ हो चुका है।मधुमेह रोगियों को नित नवीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प पर हम हमेशा गतिमान रहते हैं इसी संदर्भ में हमने नव वर्ष 2022 के कैलेण्डर को मधुमेह रोगियों की सहायता के लिए “डायबिनिक कैलेण्डर “आज लांच किया है जिसमें रोगियों को आहार सारणी और HbA1c जो कि तीन माह की औसत शुगर जांच का माह स्मरणीय को समावेशित किया है यानि कौन से महीने उनको यह जांच करानी है,एक मधुमेह रोगियों को वर्ष 2022में चार बार और सिर्फ चार माह जनवरी,अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर में उपरोक्त जांच करानी है।
पांचाल प्रदेश के सभी मधुमेह रोगियों एवं जन साधारण के लिए हमारे महालक्ष्मी फाउंडेशन पर आज से यह डायबिनिक कैलेण्डर निःशुल्क उपलब्ध है।
डायबिनिक कैलेण्डर की सहायता से मधुमेह रोगी के साथ साथ समस्त जन-मानस भी जागरूक होगा जिससे मधुमेह रोगियों को उचित निदान एवं उपचार मिल सकेगा।
हमारे महालक्ष्मी फाउंडेशन का यह प्रयास है कि समस्त सिरौली क्षेत्र में मधुमेह रोगी उपचार एवं उचित मार्गदर्शन से वंचित ना रहे।