बरेली – जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं राजपुर कला के ग्रामीण घर में घुसा पानी।

ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला में बाजार से लेकर मुख्य सड़क तक नाला न बनने के कारण झमाझम बारिश से ग्रामीणों के घर में पानी घुस गया वीरपाल यादव के घर में गेहूं की बोरी बदें रखे गेहूं पानी में डूब गए इन बेटरा में भी पानी घुस गया सभी कमरों में घुसा पानी पड़ोस के सुरेश पाल और पप्पू यादव के भी घर में घुसा पानी जिससे उनके कमरे में पानी घुसने से कई कुंतल गेहूं का भूसा खराब हो गया इन लोगों ने बताया है कि हम ग्राम प्रधान को अवगत करा चुके हैं और आज उन्होंने उच्च अधिकारियों को फोन पर बताया परंतु उसका समाधान नहीं हो सका जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया उन्होंने मांग की कि मुख्य बाजार से मुख्य सड़क तक नाला निर्माण हो जाए बरसात में अक्सर पानी भरने से ग्रामीणों को आवाजाही बाधित हो जाती है ग्रामीणों में रोष व्याप्त
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ब्लॉक मझगवां के वीडियो ने जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने नाला खुदवाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा