बरेली-वसीम रिजवी सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा फिर सरकार मौन क्यों?

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व निर्वाचित सदस्य वसीम रिज़वी ने सोशल मीडिया पर एक अपनी वीडियो और एक पत्र जारी कर दावा किया है

कि उसने अल्लाह की किताब कुरान से 26 आयतें हटाते हुये एक कुरान तैयार किया और उसने उक्त कुरान को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र के साथ भेजा है

वहीं प्रधानमंत्री से माग भी की है कि पूर्व से जो कुरान मदरसों और मुस्लिम समाज में पढ़ाया जा रहा है

उसका पढ़ना प्रतिबंधित किया जाए और उनके द्वारा सही किया गया कुरान को मदरसों में पढ़ाए जाने और मुस्लिम समाज में पढ़ाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

वसीम रिजवी लगातार पिछले कई वर्षों से देश के सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बना आखिर सरकार खामोश क्यों है

आज बरेली की शिया जामा मस्जिद के मौलाना शमशुल हसन खान ने वसीम रिज़वी के कुरान से 26 आयतो को हटाकर कुरान सही करने के बयान पर जोरदार विरोध करतें हुये कहा