बरेली/आंवला – ग्राम कंधरपुर में जिला पंचायत से हो रहे खड़ंजा निर्माण में ग्राम वासियों द्वारा घटिया ईंट का प्रयोग किए जाने पर ज़िला पंचायत सदस्य अरविंद यादव से इसकी शिकायत की गयी। जिसको संज्ञान में लेते हुए श्री यादव अविलम्ब मौक़े पर जा पहुँचे और वहाँ जाकर देखा तो वास्तविक में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा था, जिसे लेकर ज़िला पंचायत सदस्य विफर गये और उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनके द्वारा ठेकेदार को भी सचेत किया गया।ज्ञात रहे उक्त खड़ंजा मेन सड़क से ओमकार के खेत तक होना प्रस्तावित है जिसकी लंबाई 700 मीटर है। जिसको लेकर ग्राम वासी बहुत उत्साहित हैं। श्री यादव इससे पहले भी ग्राम कंधरपुर में कई खडंजे व नालियों के निर्माण करा चुके हैं, जिससे उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रखी है।ध्यान रहे श्री अरविंद यादव वार्ड 33 से दोबारा सदस्य ज़िला पंचायत चुने गये हैं। उनके साथ विजेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान राजेश यादव, सत्यवीर सिंह, देवपाल सिंह, गजराम लोधी, हरपाल लोधी, दुर्गपाल वर्मा, ठाकुर वर्मा, राजेंद्र वर्मा, छोटेलाल लोधी आदि ग्राम वासी मौक़े पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा