बरेली-वाह री सरकार,जहां तक डिप्टी सीएम की नजर सड़क चमकदार,बाकी बेकार

वाह री सरकार, जहाँ तक डिप्टी सीएम की नजर वहाँ तक सड़क चमकदार,बाकी बेकार

आंवला की सड़कों और उनके कारिंदों के खेल भी क्या न्यारे हैं।
सड़कें टूटी हैं,सरकारी कार्य अधूरे हैं,उप अस्पताल सुने हैं।
बारात घरो की हालत देखने लायक हैं जहां बारात तो नही पर जुए खेलने बाले जरूर शिरकत करने आते हैं।
अब देखिए 9 सितम्बर को यूपी की डिप्टी सीएम साहब आंवला में एक जनसभा को सम्बोधित करने और कैलाश गिरी पर तय पुल की निगरानी और हाइवे के लिये आ रहे हैं।


जहां तक डिप्टी सीएम साहब जाएंगे सड़के दुरुस्त की जा रही हैं।
उन्हें कहीं कोई गड्ढे का अहसास न हो जाए।
कहिं सड़को की खस्ता हालत देख स्थानीय विधायक जी को सुना न दे इसलिए केवल उन सड़को पर मरहम पट्टी की जारही है,बाकी वहां नही जहां सड़क के हाल बेहाल हैं।
कुछ सड़के ऐसी हैं।
जैसे अभी जिस सड़क की मरम्मत यानी कि मरहम पट्टी की जा रही है वह बरसेर के स्कूल से खड़गपुर मोड़ तक इतनी बेकार है कि वाहनों का निकलना तो दूर की बात पैदल चलने बाला गिर जाता है,
ऐसा ही है विषुनुपुरी चौराहे से आराजी तक का हाल सड़क इतनी खस्ता है कि चलना चाहे तो गिर ही पड़ते हैं