आंवला – उत्तर प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे करे कि अबैध खनन नहीं होने देगें लेकिन बरेली जनपद की तहसील आंवला के 2 थाने थाना आंवला और थाना बिशारतगंज पुलिस जब दिन में अबैध खनन नहीं करा पाई तो मौका देख
रात में अबैध खनन के लिए खनन माफियाओं को दावत दे डाली तो खनन माफिया कहे पीछे रहते खनन माफियाओं ने भी मौका देख चौका लगाना स्टार्ट कर दिया एक कहावत तो आप लोगों ने सुनी होगी कि जब सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का बस बिशारतगंज पुलिस और आंवला पुलिस और खनन माफियाओं का यही रिश्ता दिख रहा है जहां पर जब पुलिस के नुमाइंदे खनन माफियाओं से मिले हुए हैं तो उन्हें अवैध खनन करने में किस बात का डर डर होना भी नहीं चाहिए क्योंकि जब दिन में अवैध खनन नहीं कर सकते उन्हें रात में ही अवैध खनन करने की खनन माफियाओं को थाना आंवला और थाना बिशारतगंज पुलिस ने दावत दे दी हम भैया जब दावत दी है तो दावत में तो जाना ही है बस अवैध खनन का खेल थाना बिशारतगंज और थाना आंवला में इसी प्रकार से खेला जा रहा है जहां पर रात में गांव प्रहलादपुर और रघुवीरपुर के खेतों में अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोड पर फर्राटे काट रही हैं और थाना बिशारतगंज पुलिस और थाना आंवला पुलिस खनन माफियाओं की सरपरस्ती बनी हुई है और थाना आंवला क्षेत्र के गांव फुलांसी मैं भी हो रहा है बड़े पैमाने पर अवैध खनन
और अगर नहीं है पुलिस शामिल तो इतने बड़े स्तर पर कैसे हो रहा है खनन का खेल
बताया जाता है की अवैध खनन के खेल में बिशारतगंज पुलिस का कोई रोल नहीं है तो फिर इतने बड़े स्तर पर रात के अंधेरे में इतनी सारी ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन से भरी कैसे रोड पर फर्राटे काट रहे हैं यदि पुलिस द्वारा एक खनन माफिया पर ठीक से कार्रवाई हो जाती तो यह खनन माफिया सपने में भी अवैध खनन करने की सोचते भी नहीं
क्या सस्ता संरक्षण में हो रहा है खनन
थाना बिशारतगंज में इतना बड़ा अवैध खनन का खेल शायद या खेल नहीं खेला जा रहा है इसमें बताया यह भी जाता है की सत्ता धारी संरक्षण के कुछ नेता अवैध खनन के खेल में शामिल होना बताया भी गया है जहां पर अवैध खनन का खेल उन्हीं नेताओं के इशारे पर खेला जा रहा है उधर उत्तर प्रदेश सरकार भले ही अवैध खनन भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं पर लगाम लगाने का काम कर रही हो लेकिन उन्हीं की सरकार में बैठे कुछ नेता सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं इसकी जीती जागती मिसाल थाना बिशारतगंज और थाना आंवला में हो रहे अवैध खनन के खनन माफियाओं को संरक्षण देना ही साबित कर देती है
अवैध खनन की एसडीएम से की शिकायत। आंवला तहसील क्षेत्र में इन दिनों नियम विरुद्ध अवैध खनन करने का कार्य जोरों पर चल रहा है योगी कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजयदेव नाथ महाराज ने बताया कि थाना बिशारतगंज के सामने भट्टे वाले नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं सरकार द्वारा इनको 1 मीटर गहरी मिट्टी खोदने की परमिशन दी जाती है जिसके बदले में यह 4 से 5 मीटर गहरी मिट्टी खोदकर उसमें बेकार मिट्टी डाल देते हैं साथ ही यह भी कहा कि यह अवैध कार्य पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है इतना ही नहीं थाना अलीगंज सिरौली में भी अवैध खनन चल रहा है इन सब को तत्काल रोका जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए कुछ समय पहले योगी विजयदेव नाथ महाराज अपने समर्थकों साथ तहसील आंवला में एसडीएम से शिकायत की एसडीएम ने तीनों थाना अध्यक्षों को मौके पर जाकर जांच कर विधित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं इस मौके पर योगी कल्याण समिति सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा नियम विरुद्ध अवैध खनन करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई हो
एसडीएम से की शिकायत आंवला तहसील क्षेत्र में इन दिनों नियम विरुद्ध अवैध खनन करने का कार्य जोरों पर चल रहा है योगी कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजय नाथ महाराज ने बताया कि थाना बिशारतगंज के सामने भट्टे वाले नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं सरकार द्वारा इनको 1 मीटर गहरी मिट्टी खोदने की परमिशन दी जाती है जिसके बदले में यह 4 से 5 मीटर गहरी मिट्टी खोदकर उसमें बेकार मिट्टी डाल देते हैं साथ ही यह भी कहा कि यह अवैध कार्य पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है इतना ही नहीं थाना अलीगंज सिरौली में भी अवैध खनन चल रहा है इन सब को तत्काल रोका जाए तहसील आंवला में एसडीएम से शिकायत की एसडीएम ने तीनों थाना अध्यक्षों को मौके पर जाकर जांच कर विधित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं अवधेश यादव रोहित वर्मा सद्दाम खान अभिषेक मिश्रा वीरेंद्र वर्मा चंद्रपाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे
यह अखबार की कटिंग कुछ ज्यादा पुरानी नहीं है मुश्किल से 10 दिन हुए होंगे इस खबर को मैंने थाना बिशारतगंज के सुभाष दरोगा जी हलका इंचार्ज नोहारा हसनपुर पंचायत के पहलादपुर पंचायत का नगरा है और इंस्पेक्टर शीतांशु शर्मा बिशारतगंज को भी बोल चुका हूं सीओ आंवला तहसीलदार आंवला एसपी देहात इन सभी को रात के अवैध खनन की सूचना फोन पर अवगत करा चुका हूं तब भी ग्राम फुलासी थाना आंवला रघुवीर पुर थाना बिशारतगंज मैं काम बंद नहीं हुआ पूरी रात इन दोनों जगह अवैध मिट्टी खनन होता रहा केवल शाहगंज पुलिस ने पहलाद पुर गांव के खेतों में जो अवैध खनन हो रहा था केवल वही बंद करवाया अब इसको क्यों ना समझा जाए कि पुलिस के इशारों पर यह काम हो रहा है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा