बरेली – रामनगर में अपने आवास पर विजेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर ने एक बैठक की ।

आँवला – विजेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर ने अपने आवास पर बैठक आयोजित की जिसमें बीते दिनो श्री धर्मेंद्र यादव पूर्व सांसद की साफ़ व ईमानदार छवि को मीडिया चैनल द्वारा धूमिल करने का जो प्रयास किया गया है यह मुद्दा बैठक में छाया रहा। श्री यादव ने कहा कि विकास के आधार स्तंभमाने जाने वाले, विकास पुरुष माननीय धर्मेंद्र यादव जी प्रदेश के जनमानस के दिलों की धड़कन तो हैं ही, साथ ही वे स्वच्छ ईमानदार बेदाग छवि के साथ देश के बड़े नेताओं में शुमार होते हैं/ लोकतंत्र के मंदिर में उन्होंने देश के शोषित पीड़ितों वंचितों दलितों के हक की आवाज को हमेशा बुलंद किया/ वो आज भले ही सांसद न रहे हों लेकिन बदायूँ का जनमानस आज भी उन्हें उनकी साफ़ छवि के ख़ातिर आज भी अपना सांसद मानता है। ये बिकी हुई गोदी मीडिया के चैनल इंडिया टीवी ने किसी अन्य के नाम पर उन्हें अपराधी बताकर अत्यंत गिरा हुआ घोर निंदनीय कृत्य किया है, ऐसा करके इस झूठे बिके हुए चैनल ने सूरज के ऊपर थूकने का काम किया है जो खुद उसके अपने ऊपर ही गिरना है// माननीय धर्मेंद्र यादव की छवि पर धोखे से भी उंगली उठाना, तुम्हारी अपनी छवि को दर्शाता है ।अगर इस बिके हुए गोदी मीडिया चैनल ने माफी नहीं मांगी तो अंजाम ये होगा की आँवला विधानसभा की एक एक रोड पर समाजवादी कार्यकर्ता सर पर लाल टोपी लगाए और हाथ में समाजवादी झंडा लिए हुए नज़र आएगा , जिसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।बैठक में अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य, ग़ुलाम नवी पूर्व प्रधान, सोनू शर्मा प्रधान, खेमपल सिंह प्रधान, रमप्रकाश सागर नेताजी प्रधान, नर्वेश वर्मा प्रधान, आलोक यादव, बलसहाय श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा