बरेली-वरुण गांधी ने बहेड़ी की जनता को दिए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर

बरेली। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में शामिल बहेड़ी में मंगलवार को सांसद वरुण गांधी पहुंचे।सांसद वरुण गांधी ने पहुंचने पर भाजपा विधायक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भागीदारी की। यह कार्यक्रम बहेड़ी के रामलीला ग्राउंड पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान ने अपने निजी खर्चे पर बहेड़ी सीएचसी को 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर दिए। वरुण ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि बहेड़ी उनका घर है। यहां के लोगो को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। वरुण ने यह भी कहा कि दो सप्ताह पहले वह अपने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में भी 100 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और कॉन्सटेक्टर अपने पास दे चुके है। लेकिन शिकायत मिली कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए मैं स्वंय आया क्योंकि इसके बाद अधिकारियों की जिम्मेदरी बनती है।उन्हें उम्मीद है कि कोरोना का संक्रमण एक महीने में काफी कम हो जायेगा।उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जितना हम जनता का कष्ठ कम कर सकते है उतना अच्छा है।इस मौके पर बरेली प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।