बरेली – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आंवला ने सौंपा ज्ञापन आंवला बरेली चलने वाली प्राइवेट बसों के बंद हो जाने से हो रही आम जनता को परेशानी।

बरेली/आंवला – आंवला से बरेली चलने वाली प्राइवेट बसें 27/05/2023 से बन्द हो गई है जिससे जिससे व्यापारी व आम जनता में बहुत बड़ी परेशानियों का सामना का सामना करना पड़ रहा है अन्य कोई आवागमन के लिए साधन ना होने से जनता को रोड पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है तथा इंतजार के घंटे बाद अपने साधन से बरेली पहुंचने का आर्थिक बोझ उठाना पड़ा रहा है यह कि आंवला बरेली रोड की बसें परमिट वाली बसे हैं जो कि डग्गामार बसों की श्रेणी में कदापि नहीं आती है एवं जो बसें डग्गामारी करके राजस्व को क्षति पहुंचा रही हैं वह दिल्ली चंडीगढ़ व जयपुर जाती है जिससे डग्गामारी की श्रेणी में आती है जल्द से जल्द सुचारू रूप से बसें चलाने के आदेश किए जाएं जिससे आंवला की जनता को बरेली आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़े यहां व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा