बरेली – यूटा मृतक परिवारों के घर पहुंच कर उनकी हर संभव करेगा मदद।

आँवला – यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के आह्वान पर प्रत्येक जिले स्तर पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में यूटा कार्यकारिणी मृतक शिक्षकों के घर घर जाकर व्यक्तिगत रूप से उनके परिजनों से मिलेंगे एवं दिवंगत हुए शिक्षकों की हर संभव मदद करेगा एवं सरकार द्वारा मृतक परिवार को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे अनुग्रह राशि, पारिवारिक पेंशन एवं मृतक के स्थान पर परिवार की किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी हेतु समय से उनके आवश्यक कागजात पूर्ण कराने के लिए यूटा टीम तत्पर है। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने प्रत्येक जिले के अध्यक्ष एवं मंत्री को इस बाबत पत्र रजिस्ट्री किया है की कोरोना महामारी के बाद सामान्य स्थिति होने पर आप लोग जनपद के दिवंगत हुए शिक्षकों के घर व्यक्तिगत रूप से अवश्य जाएं और उनके परिजनों को सांत्वना दें साथ ही अपनी इच्छा से गोपनीय तौर पर आर्थिक सहयोग व मदद भी करें। प्रदेश में जनपद बार जैसे-जैसे लॉकडाउन खुले जिला कार्यकारिणी यह प्रक्रिया गतिमान करें। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यूटा ना केवल शिक्षकों का संगठन ही नहीं शिक्षक हित में सामाजिक भी है। पिछले वर्ष भी लॉकडाउन में यूटा द्वारा कई जनपदों में खाद्दान वितरण किया गया था। प्रदेश नेतृत्व के अनुपालन में यह शुरुआत बरेली के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में लॉकडाउन खुलने पर रविवार से शुरू की गयी। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया की संगठन ने वर्चुअल मीटिंग कर प्रत्येक दिन तीन परिवारों से मिलकर उनके परिजनों को सांत्वना दी जा रही है एवं उनके परिवार को हर संभव सरकारी सुविधाओं की जानकारी देकर उनके कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं एवं भविष्य में भी परिवार के साथ यूटा टीम खड़ी रहेगी। तो वही रामपुर की जिला अध्यक्ष हेमलता सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात कर जिले के सक्रिय शिक्षकों द्वारा वर्चुअल मीटिंग कर आर्थिक सहयोग इकट्ठा किया जिसे जल्द ही जिले के मृतक 30 शिक्षक, शिक्षा मित्र, एवं अनुदेशक परिवारों को चेक के माध्यम से आर्थिक सहयोग किया जाएगा। फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष जया शर्मा, कन्नौज जिला अध्यक्ष ओम जी पोरवाल, गोंडा में धर्मेंद्र तिवारी, झांसी में अंकित बाबू शाहजहांपुर में रत्नाकर दीक्षित पीलीभीत में राजेश मिश्रा औरैया में आलोक बाबू गुप्ता अयोध्या में बलवीर सिंह मैनपुरी में नरेंद्र पाल सिंह इत्यादि जनपदों में इस मुहिम को शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा