बरेली – नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के संबंध में यूटा ने सौंपा ज्ञापन।

आँवला – बरेली में लगभग 2 माह पूर्व 648 नव नियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग मिली थी। जिस के संबंध में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा )के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यूटा की जिला कार्यकारिणी ने बीएसए विनय कुमार की अनुपस्थिति में प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया की सहारनपुर इत्यादि जनपदों में शिक्षामित्र से बने शिक्षकों को पूर्व के सत्यापन के आधार पर वेतन निर्गत करने का आदेश कर दिया है तो वही जिन नवनियुक्त शिक्षकों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है उनका वेतन जारी करने की सूची निर्गत करें।
एवं बेसिक शिक्षा सचिव के शासनादेशानुसार सभी नवनियुक्त शिक्षकों के ऑनलाइन सत्यापन कर जल्द से जल्द वेतन दिलाने की मांग की। इस पर प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन सत्यापन का कार्य चल रहा है एवं इस संबंध में बीएसए से बात कर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कर वेतन जारी कर दिया जाएगा।इस मौके पर यूटा के जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपल्याल जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, हरीश कुमार, राजेश कुमार सिंह, रवि कुमार, अमित चंद्रा इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा