बरेली-यूरिया किल्लत से किसान के चेहरे उतरे,खूब हो रही कालाबाजारी

बरेली-:-तहसील आंवला मे सहकारी समितियों में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते यूरिया खाद को लेकर किसान है परेशान महिलाओंको भी लगना पढ रहा है लाइन में फिर भी नहीं मिल पा रहा है यूरिया खाद सोशल डिस्टैकिगं की उड रही है धज्जियाँ पुलिस प्रशासन की ओर से दो कांस्टेबल सभांल रहे भीड को लेकिन किसानों मे यूरिया खाद को लेकर मारामारी सहकारी समितियों के कर्मचारियों के भी हाथ पाँव फूले आक्रोशित किसानों ने लगया खाद वितरण में भेदभाव का आरोप किसानों ने बताया कि सोसायटी संघ सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं अपनी मन मानी तेज गर्मी बारिश के बाबजूद भी किसानों मे खाद को लेकर भारी भीड़ का संकट किसानों मे नहीं दिख रहा है कोविड 19 को लेकर भय