बरेली/यूपी-: तहसील मिलक क्षेत्र के ग्राम पिपला शिवनगर निवासी डॉ राजीव गंगवार ने बताया कि हमारे गांव पिपला शिवनगर में जब से प्रधान पद चुनाव प्रारम्भ हुआ है तब से आज तक अन्य पिछड़ा वर्ग में कभी कभी आरक्षण नहीं हुआ है जबकि गाँव में अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी 47% लगभग है और अन्य सभी जाति मिलकर कुल 53% लगभग है अभी तक गाँव में सामान्य जाति तथा अनुसूचित जाति के प्रधान ही बनते हैं। जिससे हमें यह प्रतीत हो रहा है कि हमारे पिछड़ा वर्ग के लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इस सम्बन्ध में डॉ राजीव गंगवार ने महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, चुनाव आयोग तथा अन्य सभी संबंधित विभागों को पत्र लिखकर अपने गाँव में प्रधान पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण करने की माँग की है। इस पत्र में गाँव के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर संलग्न हैं।