बरेली/यूपी-:-बरेली सदर तहसील उपजिलाधिकारी विशु राजा ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की सहराना करते हुए प्रशस्ति पत्र जारी कर कार्य की प्रशंसा की जिसमें वरिष्ठ लिपिक संजीव कश्यप, शोभित कुमार, अनमोल रस्तोगी, कुमार,राजस्व निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा,राकेश सक्सेना,,अमीन जगदीश बिष्ट,, लेखपाल राकेश शर्मा,नरेश गंगवार,विजय पाल साहू,हरद्वारी लाल,रामस्वरूप और सौरभ चौहान,एवं तहसील कर्मचारी शाहिद हुसैन,चंद्रपाल,चमेली देवी इन सभी को विशिष्ट सेवा कार्य के सम्मान में प्रशस्ति पत्र जारी कर दिया गया।
बरेली/यूपी-:-सदर उपजिलाधिकारी ने अधीनष्ट कर्मचारियों को भेंट किये प्रशस्ति पत्र
