बरेली: यूपी-बरेली हुई शर्मशार जब पैट्रोल के खर्चे के लिए दुष्कर्म पीड़िता से दरोगा ने लिए 2500

बरेली : दुष्कर्म पीड़िता से महिला दारोगा ने दो हजार रुपये ले लिये। यही नहीं इसके बाद गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए भी पांच सौ रुपये लिए। बावजूद मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद पीड़िता ने दारोगा से लेन-देन को लेकर हुई बातचीत का आडियो वायरल कर दिया। वायरल आडियो में पैसे की बात सामने आते ही दारोगा पीड़िता को तत्काल थाने आने की बात कहती है। पीड़िता ने मामले में एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अरे साहब पुरूष दरोगा ही नही बरेली में तो महिला दरोगा भी रिश्वत लेने पुरुषों को मात दे रही हैं।बरेली में पीड़ित को ही और पीड़ित कर रही यह महिला दरोगा

मामला फतेहगंज पश्चिमी का है। यहां किराए पर रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी कि जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए एक व्यक्ति से बात हुई। राशन कार्ड बनवाने का युवक ने झांसा दिया और अपनी बातों में फंसा लिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपित युवक ने युवती के साथ संबंध बनाए। संबंध बनाने के बाद शादी की वादा किया लेकिन, बाद में मुकर गया।

इस पर पीड़िता ने आपत्ति जताई तो आरोपित ने बदले में रकम लेने की बात कह मुंह बंद रखने की बात कही। 28 जून को फतेहगंज पश्चिमी स्थित राधा कृष्ण मंदिर बुलाया। पीड़िता ने रकम लेने से इन्कार कर दिया तो आरोपित से उसे जान से मारने की धमकी दी। वायरल आडियो एसएसपी तक पहुंचा है। उन्होंने जांच करा कार्रवाई की बात कही है।

39 सेकेंड का है आडियो

महिला दारोगा व दुष्कर्म पीड़िता के बीच बातचीत का जो आडियो वायरल हुआ है वह 39 सेकेंड का है। दुष्कर्म पीड़िता कहती है कि हां मैम, आवाज सुनते ही दारोगा बोलती है कि आप फतेहगंज चौकी पहुंच जाइए। मैनें उनकाे बोल दिया है। इस पर पीड़िता कहती है कि मैम मैने पैसे भी दे दिये। दो हजार आपने उनको दिलवा दिये। पांच सौ और दिलाए। यह सुनते ही दारोगा बार-बार युवती से थाने आने की बात कहती है।