बरेली/फतेहगंज पूर्वी: थाना क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस टीम की गाड़ी में एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक दरोगा सहित ड्राइवर सिपाही के चोटें आई हैं। हालांकि चोटें गंभीर नहीं है ट्रक चालक ट्रक लेकर मौका देख कर फरार हो गया पुलिस की गाड़ी पलटने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई रविवार देर रात लगभग 8:30 बजे के करीब फतेहगंज थाना पुलिस के दरोगा सत्येंद्र सिंह, सिपाही गौरव, महेश, और ओम शरण गश्त के लिए हाईवे पर निकले थे। कि अचानक से हिसुआ से पहले फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही बरेली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पुलिस की गाड़ी नेशनल हाईवे पर ही पलट गई। राहगीरों ने रुक कर पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला जब तक पुलिस वाले गाड़ी से बाहर निकले तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार ने पुलिस कर्मियों का फतेहगंज निजी अस्पताल में उपचार कराया तथा ट्रक चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी के कोई गंभीर चोट नहीं आई है इसलिए सिर्फ निजी अस्पताल में उपचार करा दिया गया है बाकी ट्रक की तलाश जारी है आशंका यह भी बताई जा रही है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया शाम को पुलिस हाईवे पर गश्त के लिए निकली थी। तभी टिसुआ के पास किसी अज्ञात ट्रक ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी किसी पुलिसकर्मी के गंभीर चोट नहीं आई है अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।