बरेली – दहेज एक्ट के तहत पुलिस ने पीड़िता के आधार पर छह लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

आंवला कस्बे के मोहल्ला मोहब्बत गंज गोटिया निवासी पूजा ने पुलिस को बताया 26 अगस्त 2023 को सुबह करीब 6:00 बजे मेरी सास और नंद एक राय होकर दहेज की लिए बेरहमी से मारने पीटने लगे। जिसकी एक एनसीआर भी पूर्व में दर्ज कराई गई थी। मेरा पति उसे समय मौके पर मौजूद नहीं था। एनसीआर लिखने के बाद अपने मायके मोहल्ला फूटा दरवाजा कस्बा आंवला आ गई थी। तभी 10 सितंबर 2023 को मैं अपने पति के साथ अपनी ससुराल वापस रहने पहुंची तो मेरे ससुराली झगड़ा फसाद पर आमादा हो गए और अभ्रद भाषा का प्रयोग करने लगे और कहने लगे तेरी दूसरी शादी कर लेंगे ज्यादा दहेज दिलवा कर देंगे। समझौते का वास्ता दिया परंतु सभी एक राय होकर बोले समझौता तो हमने कार्यवाही से बचने के लिए किया था अब तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। समझौता होने के बाद और उससे पहले भी कम दहेज के लिए मेरा उत्पीड़न कर चुके हैं। उसने बताया मैंने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से उसी घर भिजवाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु वह दहेज में रुपए की मांग रहे हैं और धमकी दे रहे हैं जब शिकायत करने गई तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के आधार पर पुलिस ने ससुर राजाराम, जेठ रामबाबू, नेमचंद, सास भागवती, पति गोविंद और ननद मोनी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा