बरेली/आंवला – नेहरू युवा केंद्र बरेली जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के दिशानिर्देश पर विकास खंड रामनगर के बरसेर सिंकदरपुर में महादेवी कन्या जूनियर हाईस्कूल के मैदान मे नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र वर्मा महामंत्री सिरौली मंडल भाजपा व वरिष्ठ अतिथि चंद्रशेखर लोधी युबा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सिरौली रहे कार्यक्रम का संचालन राहुल गौतम सामाजिक कार्यकर्ता ने किया ओर इस कार्यक्रम को आयोजित करने का लक्ष्य है महिलाओं के लिए खेल संस्कृति, खेल कौशल, फिटनेस और प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने के लिए नेहरू युवा केंद्र की ओर से 9 मार्च को जिले के सभी ब्लॉकों में नारी शक्ति फिटनेस रन आयोजित की जा रही हैं
यह कार्यक्रम भारत में महिलाओं की शक्ति और क्षमता का एक प्रमाण होगा और संदेश फैलाएगा। महिलाओं के बीच नियमित शारीरिक गतिविधि भागीदारी को बढ़ाना, फिटनेस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और समग्र कल्याण में सुधार हो सके। इसके अलावा, यह महिलाओं के विकास और सफलता के लिए अनुकूल माहौल को भी बढ़ावा देगा।500 मीटर के ट्रैक पर प्रत्येक नारी शक्ति फिटनेस रन में 25 युवतियों ने भाग लिया । दौड़ में प्रथम, कामिनी द्वितीय रिषा यादव और तृतीय स्थान मीना रही तीनों विजेताओं को एमवाई भारत किट दी प्रदान कि गयी किट वितरण करते हुए स्कूल प्रबंधक सरनाम सिंह यादव ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ओर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में लड़कियों को प्रतिभाग करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में त्रिवेंद्र यादव हरिओम शिम ओम सक्सेना सुमित गौतम चन्द्रशेखर लोधी जितेन्द्र सिंह खेमकरन यादव दीपक कुमार पुष्पेन्द्र अतुल कुमार रोहित कुमार महिपाल अनिल कुमार साक्षी वंदना शगुन पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा