वही इस जागरूकता रैली में शामिल बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि आजादी को 75 साल पूरे होने जा रहे हैं इसी को लेकर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव में मुख्य है कि हमारी आन बान शान हमारा राष्ट्रध्वज तिरंगा हर घर पर फहरे। डॉ उमेश गौतम ने कहा कि आज के इस रैली में शामिल होकर ऐसा लग रहा है कि हर घर एक नहीं पांच पांच तिरंगे फहरे हुए नजर आएंगे। क्योंकि इस रैली में ऐसा लग रहा है कि बच्चा भी तिरंगा लगाना चाहता है । जबान भी तिरंगा लगाना चाहता है । बूढ़ा भी तिरंगा लगाना चाहता है ।