बरेली – मालगाड़ी की टक्कर से रेलवे ट्रैक पर घास चर रहे 2 गोवंशीय पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत।

आँवला – बिशारतगंज स्टेशन के पास मालगाड़ी की टक्कर से रेलवे ट्रैक पर घाश चर रहे 2 गोवंशीय पशुओं की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के समीप की है। टक्कर के बाद ड्राइवर ने मालगाड़ी रोक दी और करीब 5 मिनट खड़ी रहने के बाद मालगाड़ी को यहां से रवाना किया गया। दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा की स्थानीय रेलवे प्रशासन ने गोवंशीय पशुओं के शवों को ट्रैक से नहीं हटवाया और मालगाड़ी को शवों के ऊपर से ही गुजार दिया गया। उक्त घटना के कारण रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक गोवंशीय पशुओं के शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़े रहे थे। और शवों के ऊपर से लगातार ट्रेनें गुजर रही थी। बता दें की बिशारतगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आवारा गोवंशीय पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन पशु ट्रेनों की चपेट में आकर मर जाते हैं। किंतु रेल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्टेशन मास्टर शिवनारायण ने बताया कि घटना के संदर्भ में पी डब्लू आई आँवला को सूचना दे दी गई है। इंजीनियरिंग विभाग के लोगों ने शाम 5:20 पर रेलवे ट्रैक क्लियर कर दिया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा