बरेली – फतेहगंजपश्चिमी कस्बे में अधिकांश सरकारी हैंडपंप खराब होने से व्यापारी व राहगीर हुए परेशान।

बरेली/मीरगंज – फतेहगंज पश्चिमी सरकारी हैंडपंप खराब होने से व्यापारी व राहगीर हुए परेशान। व्यापारियों ने नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र देकर और हैंडपंप ठीक कराने की करी मांग।

जानकारी के मुताबिक व्यापारी रजत अग्रवाल उर्फ चीपू ने बताया कि कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की मेन बाजार में प्राथमिक विद्यालय जूनियर स्कूल के पास सरकारी हैंड पंप पन्द्रह बीस दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे कस्बा वासियों, व्यापारियों एवं राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी हैंडपंप खराब होने से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में खरीदारी करने आ रहे राहगीरों एवं आसपास में रह रहे व्यापारियों व कस्बा वासी पानी पीने को तरस रहे हैं।

व्यापारी राजा अग्रवाल उर्फ राहुल अग्रवाल ने बताया कि हमारी दुकान के पास लगा सरकारी हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ा है। नल करने के लिए ठीक करने के लिए सभी व्यापारियों ने मिलकर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र देकर नल ठीक कराने की मांग की। उसके बाद भी अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं हुआ है।

नगर पंचायत (ईओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि सरकारी हैंडपंप ठीक करने की आदेश दे दिए गए हैं। जल्द से जल्द (हैंडपंप) नल ठीक कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा