बरेली – सिरौली नगर पंचायत में बजट खपाने के लिए नई मजबूत सडक़ तोड़कर सही पाईप लाइन के लिए बदलवा रही हैं नगर पंचायत लोगो ने जताई नाराजगी।

आँवला – सिरौली नगर पंचायत में वजट को अन्धाधुन्ध तरीके से खपाने के लिये नगर पंचायत प्रशासन ने जरा सी खराब पानी की पाइप लाइन बदलने के लिए पूरी मेन मार्केट की मजबूत सड़क के। लिए खोदना शुरू कर दिया जिससे व्यापारियों में नाराजगी जताई है ।यहां बता दें कि पश्चिम बाजार में श्रीराम गुप्ता की दुकान से सुरेंद्र गुप्ता की दुकान तक मात्र 30 मीटर लंबी लाइन कहि से चौक होने से गाठ तीन सालों से पश्चिम इलाके की पानी की सप्लाई बंद थी ।यानी कि इसी बीच मे लाइन सही होने की जरूरत थी ।लेकिन अंधाधुंध वजट खपाने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन पुरुब बाजार से महताब खान के घर से पश्चिम में राजेश पांडे के घर तक अच्छी खासी तीन साल पूर्व पड़ी सिमेंटिड सड़क तोड़कर सही सीमेंट की पाइप लाइन डलवा रही है जबकि पूर्वी बाजार के इलाके में पानी की सप्लाई सही आती है ।फिर भी आखिर मोटा वजट खपाना तो है ही अब त्योहार के मौके पर सड़क टूटने से मार्किट में व्यापार भी प्रभावित हो सकता है ।चूंकि मार्केट में पूरी सड़क को ऊबड़ खाबड़ करने से ख़रीदार आना ही पसंद नहीं करेगा इस तरह से अंदर मार्केट में त्योहारों पर दूकानदारी ठंडी होगी व्यापारियों का कहना है कि लोकडौन में व्यापार सिमट गया सब त्यौहार में सड़क खोद देने से इधर ग्राहक नही आएंगी ।इस पूरी पाइप लाइन पाए लगभग 15 लाख का भारी भरकम वजट खर्च होने का अनुमान है ।जवकि जरा सी सड़क खोदकर बेहफ काम वजट में लाइन चालू हो जाती जबकि जरूरी काम को नगर पालिका के पास पैसा नही है तराई में नाला बंद होने से रास्ता बंद है पशु पानी मे फसते है खेत दुव रहे है ,सेडान में मंदिर पर सुरक्षा दीवार बनाई मिटटी भरब छोड़ दिया आमजनों की परेशानी को नजरअंदाज कर इधर उधर वजट खपाया जा रहा है ।अब सीमेंट के स्थान पर प्लास्टिक की लाइने पड़ेंगी ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा