बरेली :मादक पदार्थो के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देशन में एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल के सख्त आदेश से मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बहेड़ी कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र भड़ाना के निर्तत्व में पुलिस ने स्मैक तस्कर महिला सेजल गुप्ता हाल निवासी मोहल्ला रामलीला, कल्लू पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी मोहल्ला रामलीला,जाहिद उर्फ जडेजा पुत्र अ० रहमान निवासी शेरनगर कसवा व थाना बहेड़ी को स्मैक पाउडर समेत गिरफ्तार किया है, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से 10-10 ग्राम कुल 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बताया जाता है तीनों अभियुक्त काफी लम्बे समय से स्मैक तस्करी के कारोबार में लिप्त हैं।

बहेड़ी नगर में ऐसे कई इलाके हैं जहां अवैध धंधे धड़ल्ले से किए जाते है , इन अवैध कारोबार को लेकर कस्बा चौकी के कुछ सिपाहियों के द्वारा संरक्षण देने के आरोप भी लगते रहे हैं । वहीं एसपीआरए राज कुमार अग्रवाल के दखल और प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र भड़ाना के सख्त रुख अपनाने के बाद अवैध कारोबार पर लगाम लगती दिखाई पड़ रही है। बताया जाता है पकड़े गए अपराधी पेशेवर तस्कर हैं और इनका अपराधी इतिहास भी है।

वहीं चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि मादक पदार्थ बिक्री के लिए चर्चित सरगना जो बड़े पैमाने पर तस्करी करता है खुलेआम घूम रहा है छोटे छोटे प्यादो को पकड़वा कर खुदको और अपने कारोबार को सुरक्षित रखते हुए अपना धंधा जारी रखे हुए हैं। पकड़े गए तीनों तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्ष राकेश कुमार,हे०का० विनोद कुमार, का० बिट्टू सिंह, महिला कांस्टेबल प्रतिभा और रिंकी त्यागी शामिल रहे।