बरेली – आँवला तहसील में हिंदू जागरण मंच आँवला के थाना संयोजक को मिली जान से मारने की धमकी।

आँवला – हिंदू जा. मंच आँवला इकाई ने जताया रोष, थाना आँवला में दिया प्रार्थना पत्र आँवला नगर में कल दिनांक 23/ 2/ 2021 को एक वीडियो कॉल के माध्यम से हिंदू जागरण मंच के थाना संयोजक तुलसी हिंदू को जान से मारने की धमकी मिली, तुरंत तुलसी हिंदू ने अपने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी, 2:00 बजे आज सरगम रिसोर्ट में बैठक के पश्चात इकाई के सभी पदाधिकारियों ने कस्बा इंचार्ज आँवला अभय कुमार पांडे को प्रार्थना पत्र देकर बताया की कल शाम करीब 7:00 बजे दो बार पीड़ित के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रुप में वीडियो कॉल मैसेंजर द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी । जबकि पीड़ित एक सीधा साधा व्यक्ति है , कस्बा इंचार्ज अभय कुमार पांडे ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, नगर महामंत्री अवनेश शंखधार, तुलसी हिंदू थाना संयोजक, नीटू खंडेलवाल , अनुज बंसल, ऋषभ माहेश्वरी, सोनू सिंह, मनोज कुमार सिंह, गगन पाठक, सुनील सौभरी, देवराज चंद्रा, राजेश सक्सेना आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा