बरेली – भाजपा इस बार प्रदेश में 350 सीटों के साथ योगी जी के नेतृव में सरकार बनाएगी , – घनश्याम।

आँवला – भाजयुमो के जिला महामंत्री घनश्याम शर्मा ने कहा कि भाजपा इस बार 350 के पार जाकर प्रदेश में दोबारा योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी यह विचार श्री शर्मा ने सिरौली नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित भाजयुमो की प्रथम कार्य समिति की बैठक में व्यक्त किए । उन्होंने उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अभी से सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के सामने जाए चूँकि हमारी सरकार किसान सम्मान निधि हो या कालोनी हो या राशन हो जहा प्रत्येक आदमी को कही ना कहीं लाभ अवश्य मिला रहा है इसके अलावा हमने राम मंदिर का निर्माण शुरू कराया धारा 370 को कश्मीर से चुटकियों में हटाकर अपनी इच्छा शक्ति से सभी को अवगत करा दिया ।योगी जी की शक्ति के सामने प्रदेश से गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ गए बाकी जेल में है ।सभा में अतुल गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार, नरेश वर्मा ऋषव शर्मा, सुरेश पाल,रोहित विस्वास चंद्रशेखर लोधी, आदि ने विचार व्यक्त किए सम्मेलन की अध्यक्षता किसान मोर्चा के मंड़ल अध्यक्ष दुष्यन्त सिंह ने की संचालन अध्यक्ष विवेक दीक्षित ने किया।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा