आँवला – नांदेड़ दिनांक 9 दिसम्बर 2021 को सरकार द्वारा अन्न वितरण कार्यक्रम के निमित्त आपसे अनुरोध है कि अपने बूथ/ग्राम पंचायत/वार्ड में स्तिथ राशन वितरक (कोटेदार) की दुकान पर राशन वितरण के समय उपस्थित रहकर लोगों को सरकार द्वारा फ्री राशन का लाभ बताएं। योजना के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं/ दो किलो चावल) और अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन (20 किलो गेहूं/ 15 किलो चावल) के साथ ही अब आयोडाइज्ड नमक, तेल, दाल और चना भी मिलेगा। मार्च तक लोगों को फ्री राशन योजना के तहत सरकार पर 1200 करोड़ रुपए हर महीने और चार महीनों में लगभग 4800करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। आपसे अपेक्षा की जाती है कि इस दौरान आप लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक करें।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा