बरेली – मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने पर मचा हड़कंप।

तहसील मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली की गौटिया में गन्ने के खेत में गौवंश के अवशेष मिलने पर मचा हड़कंप, ग्रामीणों की सूचना पर मीरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। और उसके उपरांत पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गौ वध निबारण अधिनियम के तहत मुकददमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह वुधबार सिंधौली के ग्रामीण अपने अपने खेतों की ओर गये तो गन्ने के खेत में गौवंश पशु के वध करने के उपरांत अवशेष लोगों को दिखाई दिये। जिससे गांव में यह चर्चा का विषय बन गया। और देखते ही देखते सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मीरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में गौवंश का मुंह व शरीर के अन्य अंग मिले। पुलिस ने सभी अंगों को एकत्रित करते हुए उन्हे ससम्मान दफन करवा दिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम की घारा 3/8 की धारा के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में पूरी तरह से जुटी हुई है। मीरगंज कोतवाली इंस्पैक्टर कुंवर वहादुर सिंह ने बताया कि गांव सिंधौली की गौंटिया के जंगल में गौवंश पशु के अवशेष मिले थे इस मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा जायेगा।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा