बरेली-संचारी रोगों को मात देने की है पूरी तैयारी-जिलाधिकारी बरेली

बरेली/यूपी-नंद किशोर मौर्य
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जनपद का कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर जिस प्रकार कोरोना के लिए कार्य कर रहा था, उसी प्रकार डेंगू एवं स्क्रब टाइफस के लिए भी कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए आमजन को भी बीच जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अपील की है कि पानी के ठहराव को रोकना होगा, कूलर आदि में पानी बिल्कुल न रहने दें। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में अभी तक कोई भी कोई डेंगू का पुष्ट रोगी नहीं पाया गया है। उन्होंने अपील की है कि बच्चों को हाफ पैंट और हाफ शर्ट के स्थान पर फुल साइज पैंट और पूरी बांह की शर्ट पहनाएं। इसके लिए गांवों में आशा वर्कर्स और अध्यापकों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी सदर तहसील सभागार में इस संबंध में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में एक या एक से अधिक डेंगू के रोगी पाये जायेंगे तो पूरा गांव/मोहल्ले में रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर जल संग्रहित पात्रों को खाली करते हुये प्रजनन स्रोतों को समाप्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में भमौरा ब्लाक के ग्राम मजनूपुर में 8 डेंगू के रोगी पाये गये थे। गांव के 287 घरों में लार्वा सोर्स रिडक्शन कराया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2021 में 01.01.2021 से 28.08.2021 तक 807139 घरों में लार्वा के स्रोत की जांच की गयी जिसमें से 1816 घरों में लार्वा के स्रोत धनात्मक पाये गये।
जनपद के जिन क्षेत्रों में डेंगू का कोई केस नहीं है वहां इस वर्ष जनवरी में 807139 घरों में आशाओं द्वारा भ्रमण कर 905355 कन्टेनर्स का परीक्षण किया। उन्होने कहा कि (265 अरबन आशा)+ RuralASHA Workers द्वारा नगरीय क्षेत्रों में 126932 घरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 675307 घरो का भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल का संग्रहण सम्भव नहीं है उन स्थानों में लार्वानाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। जुलाई 2021 में पंचायती राज विभाग द्वारा 346 ग्रामों में एवं स्वास्थ्य विभाग सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 द्वारा 411 ग्रामों कुल 754 ग्रामों में लार्वानाशक छिड़काव कराया गया। अगस्त 2021 से 57 ग्रामों Larvicidal Spray किया गया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में 807139 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। एवं 1816 घरों में लार्वा स्रोत समाप्त कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस की रोकथाम हेतु माह जुलाई माह जुलाई 2021 के संचारी रोग अभियान में पंचायती राज विभाग द्वारा 1193 ग्राम पंचायतों में से 1289 ग्रामों में झाड़ियों का कटान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को 20-20 एनएस-1 किट उपलब्ध करा दी गयी है जिसमे संभावित डेंगू मरीजों की जांच की जायेगी। एनएस-1 किट में यदि कोई मरीज पॉजिटिव पाया जायेगा तो उसका सैंपल लेकर कन्फर्म जांच की रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय में भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालयों/विद्यालयों की छतों पर जमे जल को साफ कराया जा रहा है। जनपद में प्रत्येक विद्यालय में एक स्वास्थ्य नोडल टीचर नामित किया गया है जिसमें बेसिक शिक्षा के कुल 2199 माध्यमिक शिक्षा 414 कुल 2613 नोडल टीचर नामित हैं। माह जुलाई 2021 में ब्लाक पर सभी नोडल टीचर्स का इस हेतु संवेदीकरण किया गया था। उसके माध्यम से उक्त कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स एवं 2613 नोडल टीचर्स द्वारा प्रेरित किया गया है। आशा द्वारा भी 2134 ग्रामों में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न संवेदनशील 517 ग्रामों में 328360 मच्छरदानी का वितरण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में 20 बेड एवं सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर 5 बेड डेंगू वार्ड आरक्षित हैं। मरीजों को अस्पताल तक पहुचाने हेतु 108 नम्बर एम्बुलेंस का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एण्टी वेक्टर कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद बरेली में आंवला तहसील के 315 ग्रामों में डी0डी0टी मशीन द्वारा भमौरा के 150 ग्राम, मक्षगवां के 145 ग्राम, रामनगर के 20 ग्राम, लार्वानाशक 757 गांवों में, फागिंग 55 ग्रामों में, पायरेथ्रम स्प्रे 21 ग्रामों में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण कार्यवाही हेतु फागिंग मशीन हेतु मैलाथिआन टैक्नी0 100 लीटर, पररेथ्रम एक्सटै्क्ट 298 लीटर, लार्वानाशक 165 लीटर, पाउडर 40 किग्रा उपलब्धता बरेली में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण कार्यवाही हेतु लाजिस्टिक स्टिरप पम्प 54, हैण्ड कम्प्रेशन पम्प 05, नैप सेक पम्प 10 ली0 504 की उपलब्धता है। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के अलावा एसडीएम सदर, विशु राजा भी उपस्थित रहे।