बरेली – सिरौली थाने में न्याय ना मिलने पर थाने गेट पर 2 घंटे तक जमीन पर पड़ी पड़ी रोती रही महिला।

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र में एक गरीब महिला का दर्द सिर चढ़कर बोलता रहा जहां महिला को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई मामला थाना सिरौली का है जहां एक गरीब महिला न्याय ना मिलने पर थाना गेट पर जमीन पर 3 बच्चों सहित लेट गई जहां महिला की पति ने थाना सिरौली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया बताया गया कि थाना सिरौली क्षेत्र के गांव अजमेर का मामला है जहां एक व्यक्ति बंटवारे को लेकर तहसील आँवला से लेकर थाने के कई चक्कर लगा चुका है लेकिन न्याय बहुत दूर है न्याय न मिलने पर आज अपनी पत्नी सहित और बच्चों सहित थाना सिरौली पहुंचा जहां थाना सिरौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उसने बताया कि जहां थाना सिरौली में केवल अमीरों की सुनवाई होती है और गरीब ऐसे ही सिर पटक पटक कर रोता रहता है वह पीड़ित कई महीनों से थाना सिरौली के चक्कर लगा रहा है लेकिन वहाँ कोई भी सुनने को तैयार नहीं है जहां प्रदेश में योगी सरकार हर गरीब को न्याय दिलाने पर लेकर जोर दे रही हो वही यह मामला बरेली जनपद के थाना सिरौली का मामला मौजूदा सरकार पर भी सवाल खड़े करता है जहां एक गरीब महीनों से न्याय के लिए भटक रहा है और वह अधिकारी सुनने को तैयार ना हो वह गरीब का आरोप है कि भाइयों के बंटवारे को लेकर तहसील अधिकारियों से लेकर थाने के कई चक्कर काट चुका है लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है इसी के चलते आज वह थाना सिरौली में फिर आया था लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था इसी पर व्यक्ति की पत्नी थाना सिरौली गेट पर लगभग 2 घंटे तक जमीन पर पड़ी पड़ी रोती रही उधर थाना सिरौली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा