बरेली: आंवला तहसील क्षेत्र में में बारीखेड़ा के ग्रामीणों ने सांठगांठ कर उचित दर विक्रेता की दुकान का प्रस्ताव एक पक्षीय किए जाने को लेकर जिला अधिकारी से की शिकायत।

बरेली/आंवला – आंवला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारीखेड़ा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर उचित दर विक्रेता की दुकान का प्रस्ताव एक पक्षीय हठधर्मिता के चलते किए जाने को लेकर जिलाधिकारी बरेली से शिकायत की है। उन्होंने बताया ग्राम पंचायत बारीखेड़ा विकास क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत को 10 सितंबर को प्रस्ताव उचित दर विक्रेता के दुकानदार के चयन हेतु वोटिंग होनी थी। जिसमें संगीता मौर्य पत्नी राजेश मौर्य व पूनम पत्नी महेंद्र दो प्रत्याशी चयन हेतु खड़े थे। ग्राम प्रधान ने अपनी हठधर्मिता के चलते एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं बीएम एम अधिकारी और पूर्व एडीओ पंचायत से सांठगांठ कर बिना वोटिंग के ही फर्जी तरीके से एक पक्षीय प्रस्ताव गांव वालों की मर्जी के विरुद्ध करवा दिया है। जोकि पूर्णतया अन्यायपूर्ण व ग्राम वासियों की मर्जी के विरुद्ध है। प्रस्तावित व्यक्ति का समूह में नाम ही नहीं है। ग्राम प्रधान इससे पहले तीन बार फर्जी मेडिकल लगाकर इस प्रस्ताव को टलवा चुके थे। उपरोक्त प्रस्ताव निरस्त कर पुनः वोटिंग के आधार पर निष्पक्ष प्रस्ताव किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा पूर्व में भी एक शिकायत एसडीएम के समक्ष कर चुके हैं जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने ग्राम वासियों के आधार पर प्रस्ताव निरस्त कर वोटिंग के आधार पर प्रस्ताव कराए जाने की मांग की है। इस दौरान राजेश कुमार मौर्य, सरोज कुमारी, चमेली, हरिशंकर, राजेंद्र पाल, शिशुपाल, अजय कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा

Leave a Comment