बरेली/आंवला – आंवला नगर के मोहल्ला किला बजरिया अड्डा निवासी पीड़िता सोनी पत्नी मायाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया पति नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी है मेरे घर के सामने दूसरे समुदाय के लोग फल के ठेले लगाते हैं जिसके कारण मेरे घर का रास्ता बंद हो जाता है। जब मेरे पति ने इसका विरोध किया तो ठेले वालों ने चेयरमैन से शिकायत की उसके बाद उसने आरोप लगाते हुए बताया चेयरमैन व पालिका कर्मी वह अज्ञात लोग मेरे घर पर आए और कहने लगे गुलामी करते हो इतनी हिम्मत हो गई मुसलमान के ठेले है हठवाओगे तुम्हारे घर में मुसलमानों को घुसा देंगे और बांग्लादेश बना देंगे। तेरे पति को नौकरी से निकाल दूंगा। आरोप है जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और घर तुड़वाने और जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा परिवार भयभीत है और पलायन करने को मजबूर है। पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
उधर आंवला चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने भी प्रयाग राज जाते समय एक विडिओ जारी कर कहा है । कि यह पुरा मामला पूर्व चेयरमैन सजीव सक्सैना के उकसावे आकर हम पर जो आरोप लगाए गए है वह पुरी तरह निराधार है। जिस परिवार की महिला ने। जो आरोप लगाया है कि हम अपने साथियों के साथ उनके घर पर गये और उन्हे धमकी दी और जाती सूचक शब्द कहे। जो पुरी तरह गलत है। और बेबुनियाद है । महिला के पड़ोस के लोगो से जानकरी ली जाए कि हम घर पर जाना दूर उस मोहल्ले मे गए हो। और आगे चैयरमैन सय्यद आबिद अली ने कहा कि पूर्व चेयरमैन सजीब सक्सैना को चुनाव में हमने नही हराया आंवला नगर पालिका की जनता ने हराया हमें इधर उधर के आरोप प्रत्यारोप में न फंसाये हमें नगर पालिका परिषद आंवला में। विकास करने दे।