बरेली – सफाई कर्मी निकला पीसीएस अफसर का पति, 50 लाख रुपये, घर नहीं दिया तो वायरल कर दी व्हाट्सएप चैट।

 सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। ज्योति मौर्या ने पति पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठ बोलकर ग्राम पंचायत अधिकारी बनकर शादी की थी। आठ साल बाद उन्हें पता लगा कि वह सफाई कर्मचारी है। 50 लाख रुपये और घर की डिमांड कर रहे थे, नहीं दिए तो उनकी व्हाट्सएप चैट वायरल कर दी।

पति आलोक ने लगाया था पीसीएस अफसर पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश का आरोप

आलोक मौर्य ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि ज्योति को उन्होंने पढ़ा लिखा कर पीसीएस अफसर बनाया। अब वह होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर में है। दोनों मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। आलोक ने व्हाट्सएप चैट भी वायरल की थी। इसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।

मुख्यमंत्री से लेकर नियुक्ति सचिव शासन के तमाम अफसरों में की शिकायत

पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्य सचिव और नियुक्ति सचिव से की थी। इसके बाद इस पूरे मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी इस मामले की शिकायत की। उन्होंने लेन देन कथित वसूली की एक लिस्ट वायरल की है। इसमें कहा गया है की ज्योति मौर्य अवैध वसूली करती हैं। पैसे के लेनदेन से संबंधित चैट वायरल करने के बाद लिखा। जहां एल लिखा हुआ है इसका मतलब लाख और जहां टी लिखा है इसका मतलब हजार है।

सात मई को पति के खिलाफ दर्ज कराया था धोखाधड़ी आईटी एक्ट में मुकदमा

पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने प्रयागराज के धूमनगंज झलवा कॉलोनी की रहने वाली ज्योति मौर्या ने पति राजापुर नगर अंबेडकर मार्ग गली प्रयागराज के रहने वाले पति आलोक मौर्य, अशोक मौर्या, विनोद मौर्य और प्रियंका मौर्या के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आईटी एक्ट, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। ज्योति मौर्या की शादी आलोक मौर्या के साथ 19 नवंबर 2010 को हुई थी।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा