बरेली – सिरौली नगर पंचायत में राजस्व टीम ने पहुंचकर सुलझाया रास्ते का विवाद।

सिरौली नगर पंचायत के नई बस्ती के पास काफ़ी दिनों से चल रहे रास्ते के विवाद को राजस्व की टीम ने सुलझाकर रास्ता को सही करवा दिया इस दौरान दोनों पक्षों में हल्की कहा सुनी भी हुई लेकिन उसके बावजूद भी राजस्व विभाग की टीम ने दोनों लोगों की सहमति के बाद रास्ते के विवाद को सुलझाया।
सिरौली नगर के मोहल्ला फरजंद नगर में दो पक्षों बब्बू तथा अतेंद्र सिंह के बीच आठ माह से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को नायब तहसीलदार शोभित चौधरी की अगुवाई में राजस्व टीम ने थाना सिरौली पुलिस की मौजूदगी में रास्ते की पैमाइश कर दोनों पक्षों को की सहमति से विवाद को सुलझा दिया तथा रास्ते को जेसीबी की सहायता से सही करवा दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार शोभित चौधरी, अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज,उपनिरीक्षक देशराज सिंह तोमर, उपनिरीक्षक विवेक चौधरी,लेखपाल केसर सक्सेना,हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह राघव, कांस्टेबल आवेश कुमार,वीरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा