बरेली – गुलड़िया गौरी शंकर में 28 फरवरी से महाशिवरात्रि मेला को लेकरपुलिस प्रशासन ने मंदिर मेला कमेटी के साथ की बैठक।

आँवला – गुलड़िया गौरी शंकर मंदिर पर फाल्गुन मास पर लगने वाला महाशिवरात्रि मेला इस साल 28 फरवरी से शुरू होगा। मुख्य जलाभिषेक एक मार्च को होगा। इसकी तैयारियों के लिए सोमवार को थाना अध्यक्ष सिरौली अश्विनी कुमार ने मंदिर और मेला कमेटी के साथ बैठकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान तय हुआ है कि मेले में लगने वाली दुकानों के बीच रास्ता चौड़ा रहेगा। वही रात्रि में रुकने वाले श्रद्धालु और दुकानदारों के लिए लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मेले में खोया पाया केंद्र अलग से बनाया जाएगा। मेला और आस-पास क्षेत्र में गंदगी न हो इसके लिए श्रद्धालुओं को मेला कमेटी मोबाइल शौचालय जगह जगह उपलब्ध करायेगी। मंदिर में जाने के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को अलग-अलग बैरिकेडिंग की जाएगी ।इस दौरान मेला कमेटी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। वही मंदिर कमेटी के लिए वॉलिंटियर तैयार रखने के लिए कहा गया है। इस दौरान बैठक में चौकी इंचार्ज एवं मेला प्रभारी सहेंद्र मलिक मोहनलाल वर्मा, मंगली सिंह, ज्ञानचंद, संजू ,अशोक शर्मा, नत्थू लाल, रामलाल मौर्या, अंगद सिंह,रामपाल आजाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा