आँवला – सरकार ने जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना शुरू की है जिसमें प्रत्येक घर में पाइप लाइन के द्वारा शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा इसी के तहत गांव गांव जाकर देवऋषि एजुकेशन सोसायटी देहरादून के अधिकारी जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न गांव में बेसलाइन सर्वे कर रहे हैं इस दौरान जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत बरेली जिले के ब्लाक रामनगर ग्राम केसरपुर में जनसभा आयोजित हुई। इसमें ग्रामीणों को जल का महत्व संरक्षण के बारे में बताया गया देव ऋषि एजुकेशन सोसायटी देहरादून के प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव (टीम लीडर) ने जल जीवन मिशन के तहत की जाने वाली समस्त गतिविधियों से अवगत कराया और बताया कि जिसमें हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य योजना चालू की गई है। इसमें पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक शुद्ध और साफ जल पहुंचाया जाएगा और हम सब का कर्तव्य की पानी को फालतू खर्च ना करें जिससे आगे हमारे आने वाली पीढ़ी को भविष्य में कोई परेशानी ना हो जल जीवन मिशन-हर घर जल के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर पानी हिसाब से दिया जाएगा।
और देव ऋषि एजुकेशन सोसायटी देहरादून के प्रतिनिधि देवेंद्र गंगवार(CO) ने आमजन से उक्त कार्य में सहयोग का अनुरोध किया इस दौरान अशोक श्रीवास्तव (टीम लीडर), देवेंद्र गंगवार(CO), मनोज गंगवार(CO), ग्राम प्रधानपति इस्लेयार खाँ, ग्राम सचिव सुगुम ठाकुर, आमिर खान, टिंकू गुप्ता सौरव माहेश्वरी, और समस्त आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा