बरेली/मीरगंज – बारिश के बाद कस्बे की अधिकतर नालियों में मार तमाम गंदगी और कीचड़ भारी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिससे बुखार, डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने की आशंका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 निवासी प्रमुख समाजसेवी, जनप्रतिनिधि सभासद डॉक्टर मोईन उद्दीन अंसारी को कुछ दिन पहले बुखार आया तो उन्होंने डॉक्टर से दवाई ली। मगर दवाई से कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टर मोईन उद्दीन की हालत ज्यादा खराब होने पर बरेली के डॉक्टरों को दिखाया गया। वहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जैसे ही यह खबर कस्बे व मोहल्ले वासियों को लगी तो सभासद डॉक्टर मोईन उद्दीन को देखने के लिए लोग अस्पताल पहुंचे। और उनके शुभचिंतकों ने उनके जल्दी ठीक हो जाने की दुआ की।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा