Bareilly-पैनी नजर संस्था ने खोली बिजली विभाग की पोल


बरेली/यूूपीई-:-क्षेत्र नवाबगंज के भदपुरा ब्लॉक के गांव ज्योत जागीर में कल बिजली के तार टूटने से उसकी चपेट में 10 वर्षीय बालक के आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई उस घटना की जानकारी लेने अपनी टीम के साथ पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार आज दिनांक 25 जुलाई को पहुंची। संस्था अध्यक्ष ने देखा ग्राम ज्योत जागीर एक बीहड़ से भी बदतर स्थिति का गांव है जहां ना तो गलियां बनी है ना ही खरंजे पड़े हैं और पूरा गांव ऊंचे नीचे धरातल पर बसा हुआ है ऐसा लगता है कि 100 साल पहले भी इस गांव की यही तस्वीर रही होगी जो आज है वहां के जनप्रतिनिधियों ने सिवाय वोट लेने के कभी उस गांव में कदम नहीं रखा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार वह गांव आज अपनी बदहाली पर और बेबसी पर आंसू बहा रहा है। जिस बच्चे की करंट लगने से मौत हुई उस बच्चे के परिवार से मिलकर संस्था अध्यक्ष ने कल की इस घटना की पूरी जानकारी ली रोते बिलखते परिवार ने संस्था अध्यक्ष को घटना के बारे में बताया अध्यक्ष वहां के युवा प्रधान मनीष राठौर से भी मिली उन्होंने कहा यह तार टूटे पड़े थे तो क्या बिजली विभाग को इसकी सूचना दी थी उन्होंने बताया कि उन्होंने तार जैसे ही टूटे थे उन्होंने बिजली विभाग को फोन लगाया था किंतु वहां के संबंधित जेई ने फोन नहीं उठाया कई बार फोन करने के बाद भी फोन उनका नहीं उठाया गया उस बच्चे के साथ उसकी बचाने के लिए आई चाची भी गंभीर रूप से घायल है जिसको देखने संस्था अध्यक्ष उसके घर भी पहुंची एक हृदय विदारक हादसा वहां पर हुआ लेकिन अब तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक और क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया संस्था अध्यक्ष ने पूरे गांव का दौरा किया और देखा कि बिजली के खंभे जहां से आ रहे थे वहां सारे खंबे लगभग 10-12 खंबे टूटे पड़े थे और रोड पर खेतों पर तार फैले पड़े थे यह स्थिति थी वहां पर बिजली विभाग के बिजली पहुंचाने की उत्तम कार्यवाही जैसे उन्होंने वहां के लोगों को रोशनी देने के लिए नहीं घरों की रोशनी छीनने के लिए यह तारों का जाल बिछाया हो । सीमेंट के खंभे ऐसे लगाए गए हैं जो सिरा जमीन में दबाया गया है खंबे का जरा सा सिरा ही दबाया गया है बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग करके वह खंभे तैयार किए गए हैं अभी तो कोई आंधी भी नहीं आई तब यह दर्जनों खंभे वहां टूटे पड़े हैं अगर आंधी आ जाए तो क्या स्थिति होगी यह सोचकर गांव के लोगों की रूह कांप रही है भय का वातावरण पूरे गांव में छाया हुआ है कि कभी भी कोई बिजली का तार उनके ऊपर टूटकर ना गिर जाए या कोई गुजरते हुए किसी हादसे का शिकार ना हो जाए बिजली विभाग यानी संबंधित क्षेत्राधिकारी से बात की जो कि भुता फरीदपुर क्षेत्र लगता है उन्होंने कहा कि अभी तक कोई उस गांव में इस घटना की जानकारी लेने क्यों नहीं आया तो संबंधित अधिकारी इधर उधर की बात करके संस्था अध्यक्ष को समझाने लगे अध्यक्ष ने यह भी कहा की यदि कोई नागरिक अनधिकृत ढंग से बिजली का उपभोग करता है तो विभाग तुरंत उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवा देता है लेकिन यदि बिजली विभाग द्वारा सोची समझी गलती से यदि कोई जान माल की हानि होती है तो संबंधित बिजली विभाग पर हत्या का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज होना चाहिए संस्था अध्यक्ष ने यह सवाल क्षेत्राधिकारी से किया इस पर क्षेत्राधिकारी ने फोन काट दिया संस्था अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जब तक यह बिजली के सही ढंग से खंभों को नहीं लगाया जाता है और सही बिजली की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक संस्था खामोश नहीं बैठेगी इसके लिए बिजली विभाग यह सुन ले कि आंदोलन भी करना पड़ा तो संस्था इसके लिए तैयार है।