बरेली – नगर पालिका परिषद फरीदपुर के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान गौ सेवा को आगे आए भारतीय गौ क्रांति मंच के कार्यकर्ता।

आँवला – फरीदपुर बीसलपुर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी के पास में एक गोवंश जो कि लगभग 10 दिनों से वहीं पर है जिसका इलाज गऊ क्रांति मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जा रहा है वही रात को 10:00 बजे के बाद गाय उठ ना पाने की वजह से रात में रोड पर आ जाती है लेकिन कोई भी अधिकारी या नगर पालिका परिषद फरीदपुर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा वहीं आसपास के व्यक्ति गाय को चारा पानी लगातार दे रहे हैं बाकी पालिका की तरफ से अभी तक कोई भी कर्मचारी गाय को देखने तक नहीं आया वही गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष सत्यम गौड़ का कहना है कि रात को गाय रोड पर आ जाती है तो इससे सभी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पालिका परिषद फरीदपुर इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहा है! और कोई आगे आने को तैयार नहीं गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष का कहना है कुछ दिन पहले अधिशासी अधिकारी ने गोवंश को नगर पालिका टंकी पर लाने के लिए मना किया इसीलिए संगठन के लोगों के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और गोवंश रोड पर भटक रहा है !!

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा